Unique Group of Mankind Trust (UGMT) — शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण के क्षेत्रों में काम करने वाला एक NGO।
आइये जानते हैं UGMT टीम के बारे में — UGMT एक ट्रस्ट है। UGMT से जुड़ने के लिए व्यक्ति का रिकॉर्ड सही होना जरूरी है। सभी से निवेदन है कि जो सदस्य बनना चाहते हैं, उनका कोई अपराधिक रिकॉर्ड न हो और न ही अपराधिक विचारों वाली छवि हो। ऐसे सज्जन ही UGMT से जुड़ सकते हैं, जो दूसरों की भलाई के लिए समर्पित हों।